छठें दिन भी जारी रहा छात्रों का प्रदर्शन, परीक्षा नियंत्रक पर आरोप के साथ कुलपति को भेजा पत्रक





गाजीपुर। पूर्वांचल विवि द्वारा अतिरिक्त परीक्षा शुल्क लेने के विरोध में चल रहा छात्रों का धरना छठें दिन भी जारी रहा। इस दौरान लिए गए शुल्क को वापस कराने को लेकर पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में पीजी कॉलेज के छात्रसंघ भवन पर धरनारत छात्रों ने प्रदर्शन किया। वहां पहुंचे पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राघवेन्द्र पाण्डेय को कुलपति को संबोधित चेतावनी पत्र सौंपा। कहा कि अतिरिक्त शुल्क का अर्थ विलंब शुल्क से ही है। कहा कि बीते दिनों विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों को एक गुमराह पत्र भेजा था। कहा कि उसके जवाब में कुलपति को पुनः एक पत्र भेजा गया है और चेतावनी दी गई है कि 48 घंटे के अंदर यदि धरनारत् छात्रों से लिखित अथवा टेलिफोनिक वार्ता कर अतिरिक्त शुल्क वापिस करने की मांग नहीं पूरी की गई तो हम छात्र आमरण अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे। इस दौरान किसी भी अनहोनी की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय व जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष अनुज कुमार, महामंत्री प्रवीण विश्वकर्मा, प्रवीण पाण्डेय, हिमांशु तिवारी, परवेज, रविकांत यादव, भारती, ओम दुबे, धनंजय सिंह कुशवाहा, दीपक कुमार, अभिषेक गौड़, संदीप सिंह, देवेंद्र यादव, सूर्य प्रताप सिंह, अभिषेक यादव, बाबर पठान, अंकित यादव, चंदन यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< इस एसोसिएशन ने ओमजी ग्रुप के प्रबंध निदेशक को बनाया राष्ट्रीय महासचिव, क्षेत्र में हर्ष का माहौल
युवक के नृशंस हत्यारे सगे भाई गिरफ्तार, बहन से प्रेम संबंध नहीं गुजरा नागवार, दुपट्टा खींचता देख की थी हत्या >>