महंगाई बढ़ने से पीएम की इस महत्वाकांक्षी योजना से दूरी बना रहीं गृहणियां, एक बार फिर शुरू हुई वैकल्पिक साधनों की तलाश





खानपुर। त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है और एलपीजी गैस सिलिंडर के दामों ने गृहणियों सहित आम उपभोक्ताओं को गैस चूल्हा जलाना महंगा पड़ रहा है। पिछले एक साल में एलपीजी गैस सिलिंडर का दाम लगभग तीस प्रतिशत तक बढ़ गया है। पिछले तीन महीनों में ही लगभग 150 रुपये प्रति घरेलू गैस सिलिंडर के कीमत बढ़ गये। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना उज्ज्वला के अंतर्गत महिलाओं को रसोईघर में धुंआ रहित माहौल देने का प्रयास गृहणियों को रास नही आ रहा है। एलपीजी गैस सिलिंडर के बढ़ते दाम की वजह से अब लोग गैस चूल्हा के वैकल्पिक साधनों की तलाश में जुट गये है। इलेक्ट्रॉनिक के दुकानों पर इंडक्शन चूल्हे की मांग और बिक्री बढ़ने के बाद लोग दुकानदारों से सोलर चूल्हा की जानकारी और उपलब्धता के विषय में ज्यादा उत्सुकता दिखा रहे है। ग्रामीण इलाकों में गोबर गैस प्लांट लगाने वाले लोगों से ज्यादातर लोग चूल्हे की उपयोगिता और लागत खर्चे की पूछताछ में लग गये है। महिलाओं का कहना है कि दाल, सब्जी, मसाला, तेल आदि की बढ़ी कीमतों ने पहले से ही किचन सहित पूरे घर का बजट बिगाड़ा हुआ है। उपर से ईंधन की महंगाई ने ज्यादा परेशानी में डाल दिया है। आगामी महीनों में ढेर सारे त्योहार और पूजापाठ के कार्यक्रम आने वाले हैं। जहां खाने-पीने के सामानों सहित कई अन्य जरूरत के खर्चे बढ़ जाते हैं। इसलिए एलपीजी गैस चूल्हे के विकल्प के तौर पर सोलर चूल्हा की जरूरत महसूस होने लगी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< घर में सो रही विवाहिता को सांप ने डंसा, हालत गम्भीर
9 माह से सरकारी निवाले की बाट जोह रहे आंगनबाड़ी के नौनिहाल, ललचाई आंखों से निहारते हैं एमडीएम खाते बच्चों को >>