एलआईसी अभिकर्ताओं की हुई बैठक, आनंदा ऐप के बारे में किया गया जागरूक
जखनियां। बीमा कार्य कठिन है, फिर भी करने योग्य है। जिसका उद्देश्य समाज की सुरक्षा के साथ मानव जीवन के लिए आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। आज के समय में सभी वर्ग के लोग आधुनिकता की ओर अग्रसर हैं। हमें भी निगम की योजनाएं, तकनीकी को लेकर जनसामान्य की लाभकारी योजनाओं को लोगों के बीच ले जाने की आवश्यकता है। उक्त बातें भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वाराणसी मंडल से आए विपणन प्रबंधक मनीष अंग्रीश ने रविवार को सीएलआईए आभिकर्ताओं से कहीं। कहा कि समाज का बदलाव दिख रहा है, उसी प्रकार निगम ने नव व्यवसाय करने के लिए आनंदा ऐप शुरू किया है। जिसके माध्यम से बीमाधारकों को नया बीमा देने की लिए तमाम प्रकार की जानकारियां दी जा सकती है। इस ऐप का प्रयोग करने से बीमा एजेंट व बीमाधारक को शाखा में आने की जरूरत नहीं है। जो जहां है वहीं से नव व्यवसाय कर सभी प्रमाण पत्र ऑनलाइन मुहैया करवा सकता है। इसकी अन्य खूबियों एवं होने वाले लाभ की जानकारी दी। अभिकर्ताओं को जागरुक करते हुए कहा कि सोच बदलो सब कुछ बदलेगा। सीएलआई डिप्टी मैनेजर संजय ने कहा कि किसी भी कार्य करने के लिए समाज में आगे चलना होगा। सफलता पाने के लिए तड़प होना जरूरी है। बदलते परिवेश में आनंदा विधि राम बाण साबित होगी। साथ ही कैंसर कवर, धन संचय, बीमा ज्योति जैसी गारंटी योजनाओं की विधिवत जानकारी दी। अध्यक्षता कर रहे शाखा प्रबंधक एसबी सिंह ने योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि निगम ने सभी वर्ग के लिए योजनाएं जारी की है। इस मौके पर सेटेलाइट शाखा प्रबंधक अनुराग अंजुम, विक्रय शाखा प्रबंधक संजय, सविता, सहायक शाखा प्रबंधक मनोज कुमार, सीएलआईए मुनिराज, भरत सिंह, नंदलाल, सतीश जायसवाल, परवेज अंसारी, आनंद, रामविलास आदि रहे।