सादात रोड किनारे सर्विस लेन बनाने को भाजपा नेता ने एसडीएम को सौंपा पत्रक
सैदपुर। सैदपुर से होकर गुजरे नेशनल हाईवे पर सादात रोड पर सर्विस लेन नहीं बनाये जाने पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र राय एसडीएम से मिले और पत्रक सौंपा। बताया कि एनएच का दर्जा मिलने के बावजूद मार्ग पर सर्विस लेन न होने से आमजन को माफी समस्या होती है। बताया कि अगर यहां सर्विस लेन होती तो लोगों को घूमकर 2 किमी दूर नहीं जाना पड़ता। उन्होंने पत्रक देकर मांग किया कि उस पर सर्विस लेन बनाई जाए। बताया कि उसी सड़क पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से लगायत परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का भी घर है। कहा कि वहां पर सर्विस लेन बेहद आवश्यक है तो कार्यदायी संस्था ने नहीं बनवाया, लेकिन भितरी मार्ग पर आवागमन बेहद कम होता है लेकिन वहां पर अनावश्यक सर्विस लेन बनाया गया है। इस मौके पर फैयाज अहमद, मार्कंडेय चौहान, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, रमेश सिंह एडवोकेट, दीपक सिंह, राधेश्याम मोदनवाल, डालू सिंह, आनंद जायसवाल, रामनवमी यादव, रमेश राजभर, बृजेश जायसवाल आदि रहे।