समाधान दिवस का हुआ आयोजन, एसडीएम ने सुनी फरियाद
सैदपुर। नगर स्थित कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्त ने अध्यक्षता की। उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्त सुबह थाने पहुंचे और राजस्व कर्मियों के साथ खुद फरियादियों की फरियाद सुनी। समाधान दिवस में कई आये मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। उन्होंने सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने को कहा। इस दौरान कुछ मामलों के निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्त ने जिम्मेदारों को फटकार लगाई। सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि जनता के प्रार्थना पत्रों पर तत्काल संज्ञान लेकर उनके निस्तारण कराए जाएं। किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज