122वीं जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए जनसंघ संस्थापक
गाजीपुर। जनसंघ संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की 122वीं जयंती भाजपा जिला कार्यालय पर मनाई गई। इस दौरान उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें याद किया गया। राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर ने कहा कि देश की एकता अखंडता के लिए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना जीवन बलिदान कर दिया। कहा कि डॉ मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर में परमिट प्रणाली को चुनौती दिया और वहाँ प्रवेश करके भारत के सम्मान, स्वाभिमान तथा राष्ट्रवादी विचारधारा को जो मजबूती प्रदान किया। आज उनके उसी हौसले का परिणाम है कि हमारी राष्ट्रीय एकता व अखंडता सुरक्षित है। जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने कहा कि राष्ट्र, समाज और संगठन के लिए जिन्होंने सर्वस्व न्योछावर कर दिया, ऐसे महान पुरूषों के दम पर हमारी राष्ट्रवादी विचारधारा और ऊर्जा मजबूत है। आज देश इनके ही दिए गये विचारों और प्रेरणा पर सुरक्षित है। इस मौके पर अच्छेलाल गुप्ता, मनोज सिंह, अनिल पांडेय, रूद्रप्रताप सिंह, शशिकान्त शर्मा, अविनाश सिंह, विवेकानंद पांडेय, रंजीत कुमार, हर्ष कुशवाहा आदि रहे। बरहट में जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बरहट में पौधरोपण किया।