जनता को धोखा दे रहे गांव के प्रतिनिधि, 11 वीडीसी के लगातार तीसरी बार खुली बैठक में न आने से गांव का विकास हुआ ठप





जखनियां। क्षेत्र के माखनपुर गांव में खुली बैठक का आयोजन किया गया। लेकिन लगातार तीसरी बार ग्राम पंचायत सदस्यों की अनुपस्थिति के चलते बैठक को स्थगित करना पड़ा। सदस्यों के अनुपस्थित होने से गांव का कोई भी प्रस्ताव पास नहीं किया जा सका। बीते दो बार से गांव के विकास कार्यों के लिए खुली बैठक बुलाई जा रही है। लेकिन गांव के विकास में अब वही लोग सबसे बड़े बाधक बन गए हैं, जिन्हें जनता ने गांव के विकास कार्यों के लिए मतदान करके अपना प्रतिनिधि चुना था। लगातार तीन बार से खुली बैठक बुलाई जा रही है, ताकि गांव के विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव पास कराया जा सके। लेकिन तीनों बार सदस्य बैठक से गायब रहे। एक तरह से चुनाव जीतने के बाद उन सदस्यों को गांव के विकास से कोई सरोकार ही नहीं रह गया है। जिससे गांव के विकास का कोई कार्य नहीं हो पा रहा है। ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार द्वारा बैठक को स्थगित कर देने से गांव के लोगों को वापस जाना पड़ा। उन्होंने बताया कि गांव में कुल 11 सदस्य हैं। जिसमें 6 महिलाएं व 5 पुरुष सदस्य हैं। बताया कि बार-बार सूचना देने के बावजूद कोई भी सदस्य बैठक में उपस्थित नहीं हो रहा है। जिससे सभी प्रस्ताव अधूरे पड़े हैं। जबकि गांव प्रधान सहित गांव के लोग हर बार बैठक में मौजूद रहते हैं। बताया कि अब अगली बैठक गांव के प्राथमिक विद्यालय पर 20 जुलाई को तय की गई है। जिसमें सभी सदस्यों व गांव के संभ्रांत लोगों की उपस्थिति आवश्यक है। ताकि गांव के सभी प्रस्ताव को पास करवाकर गांव में कार्य करवाए जाएं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मनबढ़ों ने दुकानदार व मां को किया लहूलुहान, एक गिरफ्तार
122वीं जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए जनसंघ संस्थापक >>