एएनएम ने चलाया जागरूकता अभियान, संचारी रोग से बचाव की दी जानकारी





जखनियां। स्थानीय कस्बा के शिव मंदिर पर ग्रामीणों को संचारी रोग अभियान के बचाव के लिए एएनएम रिंदू पांडे ने जागरूकता अभियान चलाया। कहा कि घर की साफ-सफाई नितांत आवश्यक है। इसके अलावा घर में रखे गए कूलर, फ्रिज के पानी को समय-समय पर बदलाते रहें। कहा कि ताजा खाने का प्रयोग करें, बासी खाना किसी हाल में न खाएं। बिना हाथ धोए खाना न खाएं और न ही खाद्य पदार्थ को हाथ लगाएं। कहा कि छोटे बच्चों को लगने वाले सभी टीके समय लगवाएं। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक गुप्ता, आशा संगिनी सुमन, चंम्पा, सीमा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कांस्टेबल ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, अपने ईमान से किया धूमिल खाकी को साफ करने का प्रयास
मनबढ़ों ने दुकानदार व मां को किया लहूलुहान, एक गिरफ्तार >>