कांस्टेबल ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, अपने ईमान से किया धूमिल खाकी को साफ करने का प्रयास
जखनियां। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल ने अपनी ईमानदारी पेश कर मिसाल कायम की है और खाकी की धूमिल हो रही छवि को साफ करने का प्रयास किया है। कांस्टेबल की ईमानदारी के चलते एक परिवार को उसका नकदी व आभूषणों आदि रखा हुआ बैग वापस मिल गया। जिसके बाद परिवार ने कांस्टेबल का आभार जताने के साथ ही जमकर तारीफ की। भुड़कुड़ा कोतवाली में तैनात कांस्टेबल प्रदीप पासवान छुट्टी पर घर गया था और गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस ट्रेन से वापिस आ रहा था। इस बीच जिस डिब्बे में प्रदीप सवार था, उसमें कोई महिला अपना आभूषणों वाला बैग गलती से छोड़कर उतर गई। प्रदीप ने लावारिस बैग देखा तो उठाकर थाने लाया। उसमें चांदी का पायल, मंगलसूत्र, नथिया, 1600 रूपए व आधार कार्ड मिला। पुलिस के ऐप में देखने पर आधार कार्ड से महिला का पता चला, जिसके बाद उसे बुलाकर बैग सौंपा गया। इस दौरान सिपाही के ईमानदारी की खूब चर्चा होती रही।