पुल के जर्जर सड़क पर आवागमन हुआ खतरनाक, राहगीरों को हो रही परेशानी





बहरियाबाद। स्थानीय बाजार से दक्षिण में सैदपुर मार्ग स्थित उदंती नदी पुल पर लगा पिच पूरी तरह से उखड़ गया है। जगह-जगह पिच के नीचे सीमेंट व गिट्टी भी उखड़ कर छोटे-छोटे गड्ढे में तब्दील हो गया है। अंदर लगा सरिया भी बाहर दिखाई दे रहा है। थोड़ी सी भी बरसात होने पर जगह-जगह गड्ढों में पानी लग जाने से पुल का मार्ग जलमग्न हो जाता है। दिन-रात छोटे-बड़े वाहनों के उसी पानी भरे गड्ढों में से आवागमन होते रहने से गड्ढे और तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने पुल के क्षतिग्रस्त हो रहे मार्ग की तत्काल मरम्मत कराने की मांग सेतु निगम के उच्चाधिकारियों से की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शासन की योजना को सुपर फ्लॉप कर रहे जिम्मेदार, निर्मल पेयजल योजना की जगह जेब ढीली कर पानी खरीद रहे लोग
आयकर आयुक्त ने कराया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 700 लोगों का हुआ उपचार >>