आयकर आयुक्त ने कराया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 700 लोगों का हुआ उपचार





खानपुर। क्षेत्र के गौरी गांव में रविवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। गांव निवासी आयकर आयुक्त गोपीनाथ चौबे ने प्राथमिक विद्यालय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया। इस दौरान शिविर का उद्घाटन एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता ने किया। वाराणसी के इन्फिनिटी हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा 700 लोगों की निःशुल्क जांच, परामर्श और उपचार किया गया। इस दौरान दंत चिकित्सक अभिषेक सिंह, रेडियोलॉजिस्ट रीति चित्रोतपल्ला, हड्डी विशेषज्ञ दीपक राय, डर्मेटोलॉजिस्ट अमृता मदनानी, बाल रोग की ज्योत्सना सिंह, स्त्री रोग की डॉ पूनम चौबे ने लोगों का इलाज किया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद वाराणसी के जिलाध्यक्ष राजेश पांडेय, पूर्व एमएलसी डॉ कैलाश सिंह, ब्लॉक प्रमुख हीरा यादव, समाजसेवी हिरन यादव, ग्रामप्रधान नरसिंह गोस्वामी, गुलाब यादव, इंद्रजीत सिंह, मन्नू सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुल के जर्जर सड़क पर आवागमन हुआ खतरनाक, राहगीरों को हो रही परेशानी
इतने शातिर कि लाखों रूपए लूटकर उसे खेत में गाड़ा और उस पर रोप दिए बैगन के पौधे, पकड़े गए 4 बदमाश >>