शासन की योजना को सुपर फ्लॉप कर रहे जिम्मेदार, निर्मल पेयजल योजना की जगह जेब ढीली कर पानी खरीद रहे लोग
जखनियां। स्थानीय कस्बा सहित जखनियां गोविंद गांव में शुद्ध पेयजल की किल्लत से लोग परेशान हैं। शासन द्वारा निर्मल पेयजल योजना जखनियां तहसील मुख्यालय सहित गोविंद जखनियां, कौला जखनियां गांव में लागू नहीं हो सकी है। जबकि शासन द्वारा आदेशित किया गया है कि सभी गांव सभाओं में निर्मल परियोजना के अंतर्गत पानी टंकी का निर्माण कराकर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाए। परंतु इन गांवों में लगभग पांच हजार की आबादी के बावजूद आज तक पानी टंकी का निर्माण तक नहीं हो सका है। बाजार में इंडिया मार्का हैंडपंप भी गिनती का एक है। जिस पर बाजार की आधी आबादी निर्भर है। सब्जी मंडी से लेकर चाय-मीठा आदि के दुकानदार भी इसी हैंडपंप से पानी ले जाते हैं। संपन्न लोग मजबूरन आरओ का बिकने वाला पानी खरीद कर पीते हैं। इस संबंध में कस्बा के देव नारायण सिंह, शरवानंद चौबे, रमेश प्रसाद, दयाशंकर, बृजेश गौतम आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जखनियां गांव में निर्मल पेयजल योजना के अंतर्गत शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की मांग की है।