एसपी से डिप्टी कमिश्नर बने रामबदन सिंह, गाजीपुर के नए एसपी होंगे रोहन बोत्रे





गाजीपुर। जिले के एसपी रहे रामबदन सिंह का शासन ने स्थानांतरण कर दिया है। अब गाजीपुर के नए एसपी रोहन पी. बोत्रे होंगे। उनका स्थानांतरण कासगंज से गाजीपुर के लिए हुआ है। वहीं रामबदन सिंह को पदोन्नति देते हुए शासन ने उन्हें गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट का पुलिस उपायुक्त बनाया है। इसके अलावा शासन ने प्रदेश भर के कुल 21 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूरे विश्व में पूज्य ग्रंथ है श्रीराम चरित मानस, मानव को देता है सद्मार्ग - संत त्रिवेणीदास
महामंडलेश्वर के निर्वाण दिवस पर 17 से 23 जुलाई तक अयोध्या के रामघाट पर होगा महायज्ञ >>