एंबुलेंस में कराया गया गर्भवती का सुरक्षित प्रसव





गाजीपुर। एंबुलेंस में एक बार फिर से सुरक्षित प्रसव कराया गया है। ब्लॉक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि सकरा की रहने वाली गर्भवती अनीता पत्नी शिवशंकर की प्रसव पीड़ा पर हमें फोन आया। जिसके बाद ईएमटी संदीप यादव और पायलट कपिल देव सिंह वहां पहुंचे और गर्भवती को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चले। लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस को सड़क किनारे लगा कर परिवार की महिलाओं और ईएमटी के सहयोग से प्रसव कराया गया। जिसके पश्चात जच्चा और बच्चा को जिला महिला अस्पताल में एडमिट कराया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रपति को भेजा मांगपत्र, अग्निपथ स्कीम को बताया घातक
‘कहें जीवन को हां और नशे को ना,’ सीएम आरोग्य मेले में नशीली दवाओं के खिलाफ दिया जाएगा जागरूकता संदेश >>