मां जगदंबा सरस्वती का मनाया गया 57वां स्मृति दिवस





सैदपुर। नगर के कोल्हुआघाट स्थित ब्रह्मकुमारी उपसेवा केंद्र पर शुक्रवार को मां जगदंबा सरस्वती का 57वां स्मृति दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान केंद्र पर ब्रह्मकुमारी भाई बहनों के अलावा गायत्री चेतना केंद्र के जयप्रकाश पांडेय व व्यवसायी राकेश बरनवाल भी पहुंचे और पुष्प अर्पित करके याद किया। उनके अलावा केंद्र के सभी लोग मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ऐसी लापरवाही कि पूर्ण होने के बावजूद अब तक शुरू न हो सका देवकली सीएचसी, बिना उद्घाटन हो रहा खंडहर
संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रपति को भेजा मांगपत्र, अग्निपथ स्कीम को बताया घातक >>