सीओ को गच्चा देकर उपद्रव में शामिल होने चेन पुलिंग कर ट्रेन से रवाना हो गए युवा
जखनियां। अग्निपथ भर्ती के विरोध में सेना भर्ती के लिए तैयारी कर रहे सैकड़ों युवा को सीओ ने समझा बुझाया लेकिन ट्रेन आते ही वो युवा बिखर गए और आउटर सिग्नल पर चेन पुलिंग से ट्रेन रूकवाकर उसमें सवार होकर वाराणसी गए। वो वाराणसी में बुलाए गए उपद्रव में शामिल होने जा रहे थे। इस बात की जानकारी होने पर सीओ गौरव कुमार सिंह सुबह 6 बजे ही स्टेशन पहुंच गए और चारो तरफ से घेरेबंदी कर युवाओं को रोककर उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया। तभी छपरा-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस के पहुंचते ही युवा बिखर गए और वहां से दक्षिणी आउटर सिग्नल के पास पहुंच गए। वहां चेन पुलिंग करवाकर ट्रेन से वाराणसी के लिए रवाना हो गए। वहीं गोरखपुर से दादर जाने वाली मेल ट्रेन को एक घंटा 20 मिनट तक जखनियां रेलवे स्टेशन पर रोका गया। ट्रेन मे बैठे यात्री काफी परेशान रहे। उपजिलाधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह द्वारा कृषक ट्रेन की गहन जांच की गई। सीओ द्वारा पूरे क्षेत्र में पुलिसकर्मी लगाए गए थे, इसके बावजूद क्षेत्र के युवा उपद्रव में शामिल होने के लिए किसी न किसी तरह जुगत लगा लिए।