अग्निपथ स्कीम के विरोध प्रदर्शन की आशंका पर एसडीएम व सीओ ने संभाला मोर्चा, सड़क पर की निगहबानी
खानपुर। भारतीय सेना की अग्निपथ स्कीम को लेकर बिहार समेत कई राज्यों में हुए विरोध प्रदर्शन जैसी किसी भी तरह की स्थिति से बचने को प्रशासन ने तड़के ही कमर कस ली है। इस दौरान उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्त खुद ही सड़कों पर उतरे और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान अराजक तत्वों द्वारा फोरलेन जाम करने का अंदेशा था। उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता व क्षेत्राधिकारी बलराम प्रसाद मयफोर्स सिधौना बाजार पहुंचे, वहां काफी देर तक मार्च करते रहे। उन्होंने आमजन से बातचीत की और शासन के निर्देशों को बताया। कहा कि अगर किसी को योजना से आपत्ति है तो वो इसके लिए सही तरीका अपनाएं। कहा कि अपनी समस्या बताईये, उसे शासन तक पहुंचाया जाएगा। लेकिन अगर किसी तरह का बवाल किया गया तो किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अभिभावकों से कहा कि वो अपने बच्चों को सुरक्षित हाथों में रखें, ध्यान दें कि वो किसी उन्माद या किसी उकसावे का शिकार न हों।