108 एंबुलेंस में प्रसव होने से लोगों में बढ़ रहा विश्वास, कराया गया सुरक्षित प्रसव





सैदपुर। क्षेत्र के भितरी स्थित मोहिद्दीनपुर मनसुखवा गांव की एक गर्भवती का प्रसव एंबुलेंस में कराया गया है। आशा कार्यकर्ता सरोज की सूचना पर एंबुलेंस पहुंची और उसे लेकर चली। ब्लॉक प्रभारी मो. फरीद ने बताया कि आशा ने बताया कि सावित्री पत्नी धर्मेंद्र को प्रसव पीड़ा हो रही है। पायलट संतोष प्रजापति और ईएमटी सुनील कुमार यादव पहुंचे और गर्भवती को एंबुलेंस में बिठाकर देवकली स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुए। प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के बाद एंबुलेंस को सड़क के किनारे लगाकर ईएमटी और आशा ने अंदर ही गर्भवती का सुरक्षित प्रसव कराया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा नेता ने घर-घर जाकर गिनाए केंद्र सरकार के 8 सालों के कार्य
पत्रकार की पत्नी का असामयिक निधन >>