बुधवार को होगी भाजपा की बैठक



सैदपुर, गाजीपुर। नगर स्थित एमएफडी स्कूल में बुधवार को भाजपा सैदपुर मंडल की बैठक का आयोजन किया गया है। जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश पाठक ने बताया कि बैठक दोपहर दो बजे से होगी जिसमें मंडल के सभी सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी और सेक्टर प्रवासी की उपस्थिति अनिवार्य है। बैठक को मंडल प्रभारी और वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह सम्बोधित करेंगे।





अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तत्काल फार्म भरें पेंशनर वरना होगी ये परेशानी
अधिकारियों की इस बड़ी लापरवाही से सूख रही 20 एकड़ धान की फसल >>