यूनियन बैंक की छत व लॉकर काटकर हुई चोरियों का अब तक नहीं हुआ खुलासा, कोतवाली पहुंची पीड़िताएं



सैदपुर। बीते माह सैदपुर नगर के यूनियन बैंक की शाखा की छत व 5 लॉकरों को काटकर की गई चोरियों का अब तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। जिसके चलते पीड़ित परेशान हैं। चोरियों के खुलासे को लेकर पीड़ित लगातार पुलिस से संपर्क कर रहे हैं और खुलासे की मांग कर रहे हैं। इस दौरान शनिवार को भी पीड़िता सीता सिंह व भारती विश्वकर्मा कोतवाली पहुंचीं और कोतवाल तेजबहादुर सिंह से चोरी के खुलासे के बाबत पूछा। जिस पर कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने कहा कि पूरी टीम पड़ताल में जुटी हुई है। जल्द ही चोरी का माल बरामद करने के साथ ही चोर सलाखों के पीछे होंगे। बता दें कि चोरों ने करीब एक फीट मोटी कंक्रीट की छत काटने के साथ ही स्ट्रांगरूम में मोटी स्टील से बने 5 लॉकरों को काट दिया था और अंदर से जेवर आदि उड़ा दिया था। इस मामले में पुलिस की खूब किरकिरी हुई थी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज