घर के ऊपर टूटकर गिरा तार, बाल-बाल बचे परिजन, परिजनों ने की पोल को हटवाने की मांग



देवकली। क्षेत्र के रसूलपुर कोलवर गांव में मकान पर तार टूटकर गिर गया। संयोग अच्छा था कि वहां कोई नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। तार गांव निवासी रामविलास कुशवाहा के घर पर गिरा था। बता दें कि घर के बगल में लगा पोल झुक गया था और आंधी आने से विद्युत तार टूटकर घर के ऊपर गिर पड़ा। लोगों ने मांग की है कि उक्त पोल को वहां से 15-20 फीट दूर हटाकर लगाया जाय। ताकि इस तरह के घटना का पुनरावृत्ति न हो सके। बताया कि वहां पोल लगाने के लिए जगह भी है। रामविलास ने कहा कि अगर पोल यहीं लगाया गया और किसी तरह की घटना होगी तो पूरी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी। बता दें कि परसनी विद्युत उपकेन्द्र से रसूलपुर कोलवर सहित आस पास क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की जाती है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज