शिविर लगाकर बनाया गया 212 लोगों का गोल्डेन कार्ड
जखनियां। आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इस दौरान रामपुर बलभद्र, सोफीपुर, रामपुर पतारी, जाहीं, झोटना सहित करीब आधा दर्जन गांव़ों में शिविर लगाकर कुल 212 लोगों के स्मार्ट कार्ड बनाए गए। स्वास्थ शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप 4 मई से लगातार गांवों में शिविर के माध्यम से आशा, एएनएम, लेखपाल, ग्राम सचिव, रोज़गार सेवक एवं कोटेदारों के सहयोग से सूची में चयनित किए गए पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। छूटे हुए पात्र व्यक्ति शिविर में जाकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं। यह अभियान सभी गांवों में शिविर लगाकर सूची के अनुसार बनाए जा रहे हैं।