बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, आधा दर्जन घायल, 4 रेफर





जखनियां। भुडकुडा थानाक्षेत्र के जाहीं गांव में पानी के विवाद व बच्चों के खेल में हुए विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में लाठी डंडा लेकर भिड़ गए। जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को उपचार के लिए लेकर सीएचसी आई। हालत गंभीर होने पर चार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके बाद दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। 1 सप्ताह पूर्व गांव निवासी लौजारी व राजाराम के पक्षों के बीच बच्चों के खेलने को लेकर विवाद हुआ था। जिसे ग्रामीणों ने समझा बुझाकर खत्म करा दिया था। इस बीच बुधवार की देर रात अचानक बच्चों में फिर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्ष लाठी डंडा लेकर मारपीट करने लगे। जिसमें एक पक्ष से लौजारी 45 व दूसरे पक्ष से राजा राम, राम सागर, अनिल व मोहरावती आदि घायल हो गए। घटना के बाद एक पक्ष से लौजारी व दूसरे पक्ष की सविता ने थाने में तहरीर दी। कोतवाल राजू दिवाकर ने बताया कि दोनों पक्ष से तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खेत में घुस गई बकरी तो लाठी डंडा लेकर भिड़ गए दो पक्ष, मां-बेटी समेत 7 घायल
दहेज हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, रिटायर्ड एसआई की बहू की फंदे पर मिली थी लाश >>