अतिक्रमण हटाने के बाद छलका ठेले वालों का दर्द, सरकार व प्रशासन से लगाई गुहार





सैदपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश भर से अतिक्रमण हटाने के आदेश व उस पर अमल के बाद ठेले वालों का दर्द छलका। नगर के सब्जी मंडी से ठेला खोमचा हटाये जाने के बाद फल विक्रेता ने आपबीती साझा की। कहा कि अतिक्रमण हटाया जा रहा है, अच्छी बात है लेकिन हमारे बारे में भी सोचना चाहिए। कहा कि हम ठेला लगाकर परिवार चलाने वाले अब कहाँ जाएं। आखिर सरकार व प्रशासन हमें भी तो कोई जगह दे, जहां हम काम करके कमा सकें और परिवार चला सकें। कहा कि हमारे सामान नहीं बिक रहे, कच्चा सामान है, जिससे खराब हो जाने से पूंजी भी नहीं निकल पा रही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तूफान संग आयी बारिश, लम्बे अरसे बाद भीषण उमस भरी गर्मी से मिली निजात
1 से 15 जून तक चलेगा सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा, विभाग ने संभाली >>