8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में अधिक लोगों की हो सहभागिता, कई गांवों में लगाए जा रहे योग शिविर
खानपुर। आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में लोगों की सहभागिता बढ़ाने के लिए आयुष विभाग की ओर से जगह-जगह योग शिविर लगाया जा रहा है। हर गांव में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक शिविर में शामिल लोगों को आसन व योग करवाया जा रहा है, ताकि बड़ी संख्या में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में लोग भाग ले सकें। योग के लिए अभियान चला रही अन्य निजी संस्थाएं इसको लेकर सक्रिय हो गई है। ईशोपुर स्थित आयुर्वेदिक केंद्र के योग प्रशिक्षक डॉ विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि एक से लेकर 20 जून तक क्रमवार सभी गांवों में दो-दो दिन योग शिविर लगाया जा रहा है। कई शारीरिक लाभ के साथ दर्जनों बीमारियों को दूर करने वाले योग क्रियाओं को बताया और सिखाया जा रहा है। शिविर में प्रोटोकाल के अनुसार ही योग, आसन, प्राणायाम व प्रार्थना का अभ्यास करवाया गया। सिधौना, खरौना, रामपुर, औड़िहार, करमपुर, सैदपुर, अमेहता, सादीभादी आदि गांवों में योग दिवस जागरूकता के लिए दो दिवसीय शिविर लगाकर लोगों को विश्व योगा दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विश्व योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कुछ चयनित योगाभ्यास किए जा रहे है। जिसमें ग्रीवा चालन, सकंध चालन, घुटना चालन, ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, अर्थचक्रासन, पादहस्तासन, भद्रासन, वज्रासन, शशांकासन, उत्तानमंदूक आसन, वक्रासन, भुजंगासन, मकरासन, शलभासन, उत्तानपदासान, पवन मुक्तासन, सेतूबंध आसन, अर्ध हलासन, कपालभाती, अनुलोम विलोम, शीतली, भ्रामरी प्राणायाम व ध्यान का अभ्यास करवाया।