पटरियों पर दुकान लगाने वालों के लिए नगर पंचायत ने दी बड़ी सुविधा, 86 दुकानदारों को दिया आवंटन





सैदपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अवैध टैंपों व बस स्टैंड के साथ ही पटरियों से अतिक्रमण हटाए जाने का फरमान जारी किए जाने के बाद से ही स्थानीय प्रशासन हरकत में है। रामकरन सेतु जाने वाली सड़क की पटरियों पर दोनों तरफ लगाई जाने वाली 86 दुकानदारों के लिए वर्ल्डग्रीन अस्पताल के सामने स्थित नई मंडी में दुकानों का आवंटन बुधवार को ईओ आशुतोष त्रिपाठी व चेयरमैन प्रतिनिधि शशि सोनकर की मौजूदगी में किया गया। दुकानों का आवंटन पारदर्शिता पूर्वक लाटरी के जरिए किया गया जिससे सभी दुकानदार भी संतुष्ट दिखे। बता दें कि वर्षों से रामकरन सेतु जाने वाली सड़क की पटरियों पर विक्रेता सब्जी की दुकानें सड़क की पटरियों पर रखकर चला रहे थे। इससे आमजन को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता था। हादसे की भी आशंका बनी रहती है। विक्रेताओं द्वारा सब्जी का अवशेष सड़कों पर फेंके जाने से गंदगी का अंबार लगा रहता था, जिससे उत्पन्न होने वाले दुर्गंध से आने-जाने वाले लोगों व मोहल्लेवासियों को परेशानी होती थी। अतिक्रमण हटाओ अभियान तहत एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता, सीओ बलिराम प्रसाद, ईओ आशुतोष त्रिपाठी व कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने पटरी दुकानदारों का पटरी से दुकानें हटाने की सख्त हिदायत दी थी और वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए नई मंडी की तलाश भी की थी। तीन दिन बाद 29 मई को नगर पंचायत में आयोजित बैठक में नई मंडी में एक जून को सब्जीमंडी के मासिक बंदी वाले दिन दुकानों के आवंटन का निर्णय लिया गया था। जिसके मुताबिक दुकानों का आवंटन किया गया। ईओ आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि नई मंडी में सब्जी की 86 दुकानों का आवंटन लाटरी के जरिए कराया गया, अब दुकानें यहीं पर लगेगी। कहा कि पटरियों पर किसी ने दुकान लगाने का प्रयास किया तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं देवकली पंप कैनाल नहर के किनारे मांस-मछली विक्रेताओं के दुकानें लगवाए जाने के स्थानीय प्रशासन की कवायद फेल होती नजर आ रही है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने इस पर आपत्ति जाहिर करते हुए स्थानीय प्रशासन को पत्र भेजा है। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन इनके लिए नए ठिकाने की फिराक में जुट गई है। ईओ आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि एक-दो दिन के अंदर उनके लिए भी नए जगह को खोज लिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बारात में बैठने की समुचित व्यवस्था न होने पर शादी में हुई मारपीट, पुलिस ने अगले दिन कराई शादी
एलआईसी की सेटेलाइट शाखा के प्रबंधक का हुआ स्थानांतरण, नए शाखा प्रबंधक ने ग्रहण किया कार्यभार >>