सड़कों पर उतरे एसडीएम ने कराई अतिक्रमण की नापी, खुद न हटाने पर चलवाएंगे बुलडोजर





जखनियां। शासन के निर्देश पर मंगलवार को बाजार की सड़कों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान खुद उपजिलाधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने अभियान चलाया और जखनियां-भुडकुडा मार्ग पर तहसील मुख्यालय से परसूपुर तक सड़क पर नापी कराकर दुकानदारों को चेताया कि सड़क के दोनों तरफ जिन्होंने अतिक्रमण किया है वो तत्काल खाली कर दें। राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा नापी कराकर चूना से चिन्हित करवाकर कहा कि अतिक्रमण को तत्काल खाली न करने पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके अलावा सड़क की पटरियों पर बनाए गए करकट, सीढ़ियों को भी चिन्हित किया गया। इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह, खंड विकास अधिकारी संजीव कुमार श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार सत्येन्द्र, एसआई बलवंत यादव, रामाश्रय यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आशा की मदद से मिली राह और शुरू हो गया कुष्ठ पीड़िता का इलाज, 6 माह में मिले 79 नए कुष्ठ रोगी
सैदपुर सीएचसी को मिली नई एंबुलेंस, अधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी >>