ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मनाया हिंदी पत्रकारिता दिवस, पत्रकारों को किया गया सम्मानित
सैदपुर। हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा सैदपुर नगर के जायसवाल फिलिंग स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इसके बाद ’वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता’ विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुन्नीलाल पांडेय ने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता आसान हो गई लेकिन पत्रकारों पर मुश्किलें बढ़ गयी हैं। कई बार ये मुश्किलें प्रशासनिक होती हैं तो कई बार सच्ची खबरों के प्रकाशन के चलते पैदा होती हैं। कहा कि पत्रकारिता की साख को बचाने के लिए सच्ची पत्रकारिता बेहद आवश्यक है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारों को होने वाली समस्या के बाबत प्रशासन व सरकारों को ध्यान देना चाहिए। पत्रकारों पर होने वाले हमलों को रोकने के लिये ठोस कानून बनने चाहिए। उन्होंने बीते दिनों बलिया में हुई घटना की भी निंदा की। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष प्रह्लाद दास जायसवाल, बिंदेश्वरी सिंह, दरोगा पांडेय, आकाश बरनवाल आदि रहे।