धूमधाम से मना संत पवहारी बाबा का 125वां निर्वाण दिवस, श्रद्धा से किया गया याद





खानपुर। क्षेत्र के सिधौना स्थित सिद्धेश्वर धाम पर प्रसिद्ध संत पवहारी बाबा का 125वां निर्वाण दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सभी ने उन्हें याद किया। पुजारी शिवाजी मिश्रा ने कहा कि भारतवर्ष की भूमि संत महात्माओं एवं ऋषियों मुनियों की तपोभूमि है। इन महान विभूतियों के कारण आज दुर्गम से दुर्गम स्थलों पर भी देवी देवताओं के मंदिर देखने को मिलते है। लाल बहादुर सिंह ने बताया कि इस सिद्धेश्वर धाम में स्वंयम्भू शिवलिंग के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पवहारी बाबा तीन दिवसीय प्रवास किया था। उनके बताये सद्मार्ग और आध्यात्म दर्शन से आज भी लोग प्रेरणा ले रहे हैं। काशी से लहुरी काशी यात्रा के दौरान गंगा गोमती के संगम पर स्थित सिधौना का यह सिद्धभूमि हमेशा से संत पुरुषों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है। कहा कि जल्द ही इस परिसर में पवहारी बाबा के आमद कद मूर्ति की स्थापना की जाएगी। इस मौके पर घनश्याम मिश्रा, अनुराग सिंह, रामप्रवेश सिंह, लवप्रकाश सिंह, बृजमोहन, रामानंद, वीरेंद्र आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महिलाओं की नाईट ड्यूटी खत्म, महिला शिक्षिका ने किया निर्णय का स्वागत
तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दम्पत्ति समेत 4 घायल, 2 रेफर >>