मनिहारी ब्लॉक को मिली नई आधुनिक एंबुलेंस, बढ़ेगी स्वास्थ्य सुविधाएं
ग़ाज़ीपुर। जनपद गाजीपुर में ढाई लाख किलोमीटर से ऊपर चल चुकी एंबुलेंस को बदलने के शासनादेश के क्रम में 20 एंबुलेंस गाजीपुर में बदले जाने हैं। जिसको लेकर नए एंबुलेंस को आने का क्रम जारी हो चुका है। इसी क्रम में गुरुवार को एक एंबुलेंस जिला को प्राप्त हुआ। जिससे मनिहारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को हैंड ओवर कर दिया गया। जहां पर विधिवत एंबुलेंस का नारियल फोड़कर आमजन के लिए लोकार्पण किया गया। 108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि मनिहारी ब्लॉक में दो 108 एंबुलेंस व चार 102 एंबुलेंस उपलब्ध हैं। बताया कि ढाई लाख किलोमीटर से अधिक चल चुके 20 एंबुलेंस को जिला स्तर पर बदलना है। जिस के क्रम में जनपद को अब तक कुल 4 नए एंबुलेंस प्राप्त हो चुके हैं। बताया कि जिले में कुल 37 की संख्या में 108 एंबुलेंस व 42 की संख्या में 102 एंबुलेंस हैं। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक एवं ब्लॉक प्रभारी डॉ धर्मेंद्र कुमार, बीपीएम धीरज विश्वकर्मा आदि रहे।