शिकायत के बाद लोकपाल ने किया मनरेगा कार्यों का निरीक्षण, 22 कार्यों की हुई बारीक पड़ताल





खानपुर। क्षेत्र के जमीन सन्दल गांव में लोकपाल गीता राय ने मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया। बेचू बिन्द की शिकायत पर गांव में खड़ंजा सड़क, पक्की नाली, सामुदायिक शौचालय, पोखरा, निजी तालाब, पौधरोपण कार्य की जांच पड़ताल की गई। इस दौरान शनिवार को कुल 22 कार्यो की जांच पड़ताल की गई। शिकायतकर्ता द्वारा लोकायुक्त को दिए गये पत्र के बाद आज सत्यापन और जांच पड़ताल की गई। मनरेगा द्वारा बनाये गए भवनों, नाली, खड़ंजा और सड़कों के बनाने में इस्तेमाल किये गये सामानों की गुणवत्ता को भी परखा। ग्राम सचिव को निर्देशित किया कि सभी कार्यस्थल पर कार्ययोजना के सम्पूर्ण विवरण का बोर्ड अवश्य लगाया जाय। मनरेगा में जॉब कार्डधारकों को रोटेशन के आधार पर काम देने को आदेशित किया। सभी शिकायतों का निस्तारण करने के बाद ग्राम पंचायत द्वारा कराए गये कार्यो को संतोषजनक बताया। मौके पर सैदपुर के खंड विकास अधिकारी दिनेश मौर्य भी रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महिला पंचायत सहायक के पिता ने प्रधान प्रतिनिधि व सचिव पर चलाया बड़ा आरोप, डीएम से की शिकायत, पढ़ें पूरी खबर -
मनिहारी ब्लॉक को मिली नई आधुनिक एंबुलेंस, बढ़ेगी स्वास्थ्य सुविधाएं >>