अधिवक्ताओं का 11 दिनों से चल रहा क्रमिक अनशन स्थगित, प्रभारी जिला जज ने जारी किया पत्र





सैदपुर। नगर स्थित सिविल न्यायालय में अधिवक्ताओं का 11 दिनों से चल रहा क्रमिक अनशन आखिरकार स्थगित कर दिया गया। ग़ाज़ीपुर के प्रभारी जिला जज द्वारा इस बाबत पत्र जारी करके मांगों को लेकर सारी बातें स्पष्ट कर दी गयी हैं। पत्रक में लिखा कि जखनियां तहसील से संबंधित कैंसिलेशन, पार्टीशन, डिक्लेरेशन एवं इसी प्रकार के अन्य वाद की सुनवाई का क्षेत्राधिकार सिविल न्यायालय सैदपुर को है। ग्रामीण न्यायालय जखनियां को दीवानी के छोटे-मोटे वादों के निस्तारण का व क्रिमिनल के केवल पेट्टी ऑफेन्सेस के निपटारे का अधिकार है। 11 दिनों से अनशन कर रहे अधिवक्ताओं में प्रभारी जिला जज का लेटर प्राप्त होते ही हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया। सभी अधिवक्ता संतोष राय, प्रभात कुमार सिंह, ओंकार नाथ शर्मा, ओपी राय आदि ने एक दूसरे को बधाई दी। बताया कि नवागत जिला जज ने आश्वासन दिया कि अगले हफ्ते तक ग्रामीण न्यायालय जखनियां और सिविल न्यायालय सैदपुर के क्षेत्राधिकार के संबंध में पूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएंगी। अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल अगले सप्ताह जिला जज से मिलेगा, जिसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रोडवेज बस चालकों की मनमानी का शिकार हो रहे बच्चे, बूढ़े व महिलाएं, जानलेवा धूप में कई किमी दूर तक चल रही पैदल
अवैध तमंचे संग बदमाश गिरफ्तार, गया जेल >>