भट्ठा मजदूर को मिली एंबुलेंस सुविधा, एंबुलेंस में ही इएमटी व आशा ने कराया सुरक्षित प्रसव



गोरखपुर। आशा कार्यकर्ता अंजू यादव की पहल से ईंट भट्ठा श्रमिक को सुरक्षित प्रसव की सुविधा मिल सकी । उनकी सूचना पर 102 नंबर एंबुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) जगदीश और पायलट अजय प्रकाश महज 10 मिनट में एंबुलेंस लेकर पहुंच गये। गर्भवती को एंबुलेंस से लेकर रवाना हुए ही थे कि तिलौरा गांव के पास प्रसव पीड़ा इतनी बढ़ गयी कि आशा और ईएमटी को मिलकर एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव करवाना पड़ा। इसके बाद जच्चा-बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार में भर्ती करा दिया गया। दोनों स्वस्थ हैं। आशा कार्यकर्ता अंजू यादव ने बताया कि पाली ब्लॉक के भिटनी गांव की ईंट भट्ठा श्रमिक विमला (28) से वह पहले से संपर्क में थीं। उनकी प्रसव पूर्व जांच भी करवाया था। 14 मई की सुबह जब उनकी प्रसव पीड़ा बढ़ी तो भट्ठे के लोगों ने सूचना दी। आशा कार्यकर्ता ने 102 नंबर एंबुलेंस को काल किया जो सुबह पौने 10 बजे मौके पर पहुंच गये। गर्भवती को लेकर एंबुलेंस रवाना हो गयी। ईएमटी जगदीश ने बताया कि वह पहले भी एंबुलेंस में प्रसव करवा चुके हैं। जब तिलौरा गांव के पास महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गयी तो गाड़ी रोक कर प्रसव कराने का निर्णय लिया गया। उन्हें इस संबंध में पहले से प्रशिक्षण मिला हुआ है, इसलिए यह कार्य संभव हुआ। एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव के सभी साधन उपलब्ध रहते हैं। एंबुलेंस सेवा का संचालन कर रही संस्था जीवीके-ईएमआरआई के प्रोग्राम मैनेजर प्रवीण कुमार द्विवेद्वी ने बताया कि जिले में 102 नंबर एंबुलेंस की 50 गाड़ियां संचालित की जा रही हैं जो गर्भवती, प्रसूता, नवजात और नसबंदी के लाभार्थियों की मदद करती हैं। एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव के साधन उपलब्ध हैं लेकिन लोगों को चाहिए कि समय से सूचना दें ताकि स्वास्थ्य केंद्र पहुंचवा कर और भी सुरक्षित वातावरण में प्रसव करवाया जा सके।