बीएचयू से आए चिकित्सकों ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, भवानीनंदन यती ने दिया चिकित्सकों को प्रसाद



जखनियां। क्षेत्र के सिद्धपीठ हथियाराम मठ में वाराणसी के अखंड मंडलाकारम् चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में आए बीएचयू वाराणसी के कुशल चिकित्सकों द्वारा कुल 97 मरीजों की जांच के साथ ही उनमें निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। महामंडलेश्वर महंथ भवानी नंदन यती ने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से आयुर्वेद विधा से मानसिक रोग, अनिद्रा, चर्मरोग, डायबिटीज जैसे पुराने से पुराने रोगों का ईलाज संभव हो जाता है। कहा कि निःशुल्क उपचार करना भी पुण्य कार्य है। इस दौरान शिविर में लोगों को आयुर्वेद से भी अवगत कराया गया। इस मौके पर आए हुए चिकित्सकों को महामंडलेश्वर ने बुढ़िया मां के प्रसाद रुद्राक्ष के साथ सम्मानित करते हुए आशीर्वचन दिया। इस मौके पर चिकित्सक डॉ एके द्विवेदी, डॉ रूबी रानी, डॉ सुनीता सुमन, डॉ वर्षा, डॉ सविता त्यागी, डॉ इमरान, डॉ अविनाश, डॉ अरविंद पान्डेय आदि रहे।