आर्य समाज, योग समिति व फाउंडेशन के सहयोग से हुआ निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, 100 का हुआ उपचार





देवकली। आर्य समाज, पतंजलि योग समिति, उम्मीद फाउंडेशन एवं उत्थान फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्र के बयेपुर देवकली में योग, प्राणायाम, यज्ञ, प्रवचन, आयुर्वेदिक एवं एलोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 100 मरीजों की निःशुल्क जांच करने के साथ ही उनमें निःशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया। इस दौरान योग समिति के जिला प्रभारी जयप्रकाश योगी ने योगासन, प्राणायाम के साथ ही ताड़ासन, गरुड़ासन, पश्चिमोत्तानासन, पूर्ण भुजंगासन, धनुरासन, सूर्य नमस्कार, यौगिक जॉगिंग, सिंह गर्जनासन, हास्यासन का अभ्यास कराया। कहा कि योगाभ्यास को दिनचर्या में शामिल करके कोई भी व्यक्ति निरोगी रह सकता है। यम, नियम का पालन करते हुए योग के पथ पर चलने से विशेष लाभ होता है। प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रुप से योग को अपने जीवन का अंग बना लेना चाहिए। आर्य समाज के जिला प्रधान आदित्य प्रकाश ने कहा कि उपकार करना आर्य समाज का मुख्य उद्देश्य है। हम सभी को पहले शारीरिक रूप से सुदृढ़ व शक्तिशाली बनना चाहिए। फिर ज्ञान के द्वारा अपनी आत्मिक उन्नति करनी चाहिए। जब व्यक्ति शारीरिक और आत्मिक रूप से उन्नत होता है तो सामाजिक उन्नति स्वतः हो जाती है। युश महाराज ने कहा कि आजकल लोग रिलीजन को धर्म समझने लगे हैं, जबकि ऐसा नहीं है। जिस प्रकार अग्नि का धर्म उष्मा है, वायु का धर्म जीवन है, जल का धर्म शीतलता है, उसी प्रकार मानव का धर्म परोपकार करना है। सदर प्रभारी राधेश्याम ने पौधरोपण, संरक्षण व संवर्धन पर प्रकाश डाला। कहा कि वृक्ष यदि हमें फल नहीं देते है तो छाया अवश्य प्रदान करते हैं। इस मौके पर अखिलेश सिंह, गोविंद साहू, त्रिलोकी पांडे, राममूर्ति बांसफोर, हरिहर बनवासी, अनुराग गुप्ता, रामलखन मौर्य, गुलाब मौर्य, प्रदीप गुप्ता, अरविंद, योग शिक्षिका अर्चना आर्या, योग शिक्षक रिजवान, आकाश ओझा, महेंद्र सैनी, संजय वर्मा आदि रहे। संचालन उत्थान फाउंडेशन के प्रबंधक संजीव गुप्ता ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चोरों की शानदार किस्मत या इसमें शामिल है कोई नजदीकी, मिला इतना संयोग कि बिना सहयोग नहीं लग रहा संभव
गैस एजेंसी पर काम कर रहे कर्मचारी को मुंह बांधकर आए 8 बदमाशों ने पीटकर किया घायल, रेफर >>