डीएलएड 2021 व बीटीसी के अवशेष व अनुत्तीर्ण प्रशिक्षुओं की हुई परीक्षा, हजारों ने छोड़ी परीक्षा
सैदपुर। डीएलएड 2021 बैच के प्रथम सेमेस्टर, बीटीसी 2013, 2014, 2015, डीएलएड 2017 व 2018 बैच के प्रथम सेमेस्टर के अवशेष एवं अनुत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षा सोमवार को जिले में 30 परीक्षा केंद्रों पर हुई। परीक्षा में बहुत से परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। डायट प्राचार्य सोमारू प्रधान ने टीम के साथ कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां शुचितापूर्वक परीक्षा होती मिली। डीएलएड 2018 में पंजीकृत 390 में 328 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 62 ने परीक्षा छोड़ दी। डीएलएड 2021 बैच में पंजीकृत 22 हजार 372 में 19 हजार 884 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे व 2493 ने परीक्षा छोड़ दी। डायट प्राचार्य सोमारू प्रधान सचल दस्ता टीम के साथ बासूपुर स्थित मोतीलाल नेहरू इंटर कालेज, स्थानीय टाउन नेशनल इंटर कालेज, देवकली स्थित हनुमान सिंह इंटर कालेज में संचालित हो रही परीक्षा का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डायट प्राचार्य ने कहा कि परीक्षा शासन के मंशा के अनुरूप नकलविहीन व शांतिपूर्ण होनी चाहिए।