हिस्ट्रीशीटर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ट्रेन में चाय बेचने वाला दोस्त मौके से फरार





सादात। नगर के दक्षिणी रेलवे फाटक के पास एक किराये के मकान मे रह रहे दीपक सिंह 30 पुत्र बासदेव सिंह निवासी चिरैयाकोट मऊ की रविवार की दोपहर में संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर पंखे से लटकता शव पाया गया। मृतक का शव जमीन से छूते हुए मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर बुलाया तो परिजनों मे कोहराम मच गया। मृतक के साथ कमरे में रहने वाला उसका साथी फरार है। जिसके बाद हिस्ट्रीशीटर के हत्या की शंका को बल मिल रहा है। नगर के वार्ड तीन निवासी मोतीलाल जायसवाल के मकान में आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र महोली गांव निवासी अतुल सिंह किराए पर पिछले कई महीने से रहकर ट्रेन मे नीबू की चाय बेचता था। मृतक भी दीपक भी तीन चार दिन पहले ही यहां आया था तथा अतुल के साथ चाय बेचता था। अतुल रविवार की दोपहर मकान मालिक मोतीलाल जायसवाल अपने पुत्र के यहां इस समय मुम्बई गये हुए हैं। इनको फोन कर घटना की जानकारी दी कि उसके साथी ने कमरे मे फांसी लगा ली हैं। यह सूचना देने के बाद अतुल सिंह ने मोबाइल को स्वीच आफ कर दिया। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही हैं। वैसे प्रथमदृष्टया मृतक ने फांसी ही लगाई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद व मृतक के साथी के पकड़े जाने पर ही घटना की खुलासा होगा। उधर इस घटना की सूचना पाकर थाने पर पहुंचे मृतक के बड़े भाई संतोष सिंह ने पुलिस को बताया कि मृतक चिरैयाकोट थाने का हिस्ट्रीशीटर था, जिसकी पुलिस को कई मामलों में तलाश थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना के मां कालिंदी आईटीआई कॉलेज में आएंगे राज्यमंत्री, छात्रों को देंगे टैबलेट
डीएलएड 2021 व बीटीसी के अवशेष व अनुत्तीर्ण प्रशिक्षुओं की हुई परीक्षा, हजारों ने छोड़ी परीक्षा >>