सैदपुर समेत जिले के 4 ब्लॉक पर हुआ स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ, कहीं सांसद तो कहीं जिपं अध्यक्ष तो ने काटा फीता



सैदपुर। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा गर्भवती की गोद भराई और 5 साल से कम उम्र के बच्चों का अन्नप्राशन कराया। सीएचसी पर आयोजित कार्यक्रम में मेला लगाया गया, जिसमें लोगों को निःशुल्क दवाएं भी दी गईं। इसके अलावा जागरूकता के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन पर जागरूकता कार्यक्रम की जानकारियां दी जा रही थीं। सीएचसी के अधीक्षक डॉ संजीव सिंह ने बताया कि मेले को आयोजित करने का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। इसके अलावा जिले भर के 4 ब्लॉकों में ये कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें सैदपुर में जिपं अध्यक्ष समेत मोहम्मदाबाद ट्रॉमा सेंटर पर बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, देवकली ब्लॉक पर जिला पंचायत सदस्य अभय प्रकाश सिंह, मनिहारी ब्लॉक पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह द्वारा शुभारंभ किया गया। इस दौरान सभी ब्लाकों पर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा गर्भवती की गोद भराई और 5 साल से कम उम्र के बच्चों का अन्नप्राशन कराने का भी कार्य किया गया। इस कार्यक्रम के लिए सभी ब्लाकों के लिए नोडल अधिकारी भी लगाए गए थे, जिसमें सैदपुर में डॉ एसडी वर्मा, देवकली में डॉ मनोज सिंह, मोहम्मदाबाद में डॉ उमेश कुमार और मनिहारी में डॉ केके वर्मा रहे। मुहम्मदाबाद में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व ब्लॉक प्रमुख अवधेश राय द्वारा शुभारंभ हुआ। इस दौरान सांसद द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में हर सम्भव मदद की बात कही गई। अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि मेले में सभी विभागों द्वारा अपने-अपने काउंटर के माध्यम से प्रचार-प्रसार करते हुए जागरूक किया गया। आयुष्मान कार्ड के लाभ बताए गए और कार्ड भी बनाया गया। टेलिमेडिसिन के लाभ एवं ग्रामीण में इसकी उपयोगिता व किस तरह से इसका लाभ जनता ले सकती है, इसके बारे में भी बताया गया। मेले में कोविड वैक्सीनेशन, जाँच, 0 से 2 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन, होम्योपैथी, आयुष्य, योग, युवा कल्याण एवं खेल विभाग द्वारा खेलकूद सामग्रियों का वितरण किया गया। मनिहारी ब्लॉक पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह ने कहा कि ये मेला मुख्यमंत्री के अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। जिससे हर व्यक्ति को लाभ मिलना है। इस मौके पर ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार, डॉ. नीरज कुमारी, डॉ तौसीफ, डॉ सेतु जायसवाल, डॉ पीपी वर्मा, डॉ आशुतोष कुमार, गोपाल चंद्र, नेहा राय, अंशु राय, मकसूद अंसारी, इमरान, चंदन, अजय, सीडीपीओ शायरा परवीन, सैदपुर बीडीओ दिनेश मौर्य, देवकली बीडीओ मनोज वर्मा, चिकित्सा प्रभारी डॉ एसके सरोज, ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष फेकन यादव, भाजपा नेता प्रवीण त्रिपाठी, कमलेश पाण्डेय, एसीएमओ मनोज कुमार सिंह, डॉ. सिद्धार्थ सिंह, डॉ शान्तनु मिश्रा, डॉ रविशंकर मौर्य, उदयभान सिंह आदि रहे।

