सादात : हत्या या आत्महत्या, घटनाक्रम व घटनास्थल दे रहा अलग संकेत, लोगों में भी है सुगबुगाहट



सादात। नगर के वार्ड 2 में एक कमरे से मिली 4 लाशों के मामले में जहां अधिकांश लोग इसे स्पष्ट तौर पर पत्नी व बच्चों की हत्या कर खुद आत्महत्या करना बता रहे हैं तो कुछ लोगों में इस घटना को लेकर हत्या का भी संशय व्याप्त है। उन लोगों में मृतका रीना के परिजन भी हैं। दबी जुबान से उनका कहना है कि घरवालों ने ही उनकी हत्या करके आत्महत्या का रूप दिया है। वहीं मौके पर मौजूद परिस्थतिजन्य चीजें भी कुछ संदेह पैदा करती दिखीं। मृतक के कांस्टेबल भाई सर्वेश की शादी सैदपुर में ही है। वो 12 अप्रैल से ही छुट्टी लेकर ससुराल आया था और ससुराल में ही था। लेकिन आज सुबह ही वो वापिस ड्यूटी के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस से रवाना हुआ। अभी वो मऊ में ही पहुंचा था कि उसे घटना का पता चला और वो वापिस आ गया। ऐसे में लोग इस संयोग पर भी संदेह जता रहे हैं कि आज सुबह ही वो रवाना हुआ और उसके पूर्व की ही ये घटना है। इसके अलावा डब्लू ने जिस कुंडी से फंदा लगाया वो काफी ऊंचाई पर था और छत के अंदर वो कुंडी बनी हुई थी। जबकि मौके पर किसी भी तरह के सीढ़ी होने से परिजनों ने इंकार किया। वहीं बगल में एक गोदरेज की आलमारी रखी थी, जिस पर सामने से बिना किसी सहारे या बिना कुछ पकड़े उसे पर चढ़कर कुंडी में फंदा बांधना संभव नहीं लग रहा था। जबकि सामने व बगल में मौजूद दीवार भी कम से कम इतनी दूरी पर थी कि उसका सहारा लेना संभव नहीं था। इसके अलावा कुंडी में नायलॉन से जो गांठ बांधी गई थी उसका दूसरा छोर इतना छोटा रह गया था कि उसे अकेले एक व्यक्ति द्वारा हाथ से बांधना संभव नहीं लग रहा था। बिस्तर पर रखा गया स्टूल भी गिरा नहीं था, जबकि फांसी लगाने वाला व्यक्ति पहले उसे गिराता है। साथ ही वहां दो स्टूल रखे गए थे। पहला छोटा था, जिसे देखकर लग रहा था कि उस पर चढ़कर दूसरे स्टूल पर चढ़ने के लिए उसे रखा गया था। बहरहाल, पुलिस मामले को आत्महत्या मानकर चल रही है। अगर तफ्तीश होती है तो मामले के कारण का भी खुलासा हो सकता है।
