आवास दिलाने के नाम पर 30 हजार ठगने वाला शातिर अवैध तमंचे संग गिरफ्तार, सीआईडी अधिकारी बनकर कर चुका है धोखाधड़ी
जखनियां। भुड़कुड़ा पुलिस ने क्षेत्र में ठगी करने वाले शातिर ठग को अवैध तमंचे का कारतूस संग पकड़कर जेल भेज दिया है। सूचना के आधार पर पुलिस चौजा गांव स्थित मंगई नदी के पास पहुंची और वहां से मुकेश विश्वकर्मा पुत्र रविंद्र विश्वकर्मा निवासी गोदसईया दुल्लहपुर को धर दबोचा। उसके पास से अवैध देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद करने के सथ ही 4700 रूपए बरामद हुए। एसआई रामाश्रय यादव आदि मय फोर्स रहे। बता दें कि आरोपी मुकेश बेहद शातिर है। वो कटौली गांव के धर्मेंद्र कुमार पुत्र स्व जयकरन राम से मोबाइल से बात कर उन्हें आवास स्वीकृत होने के नाम पर 30 हजार रूपयों की मांग की। उसने लाभ दिलाने के नाम पर 30 हजार नगदी के साथ फार्म भरवाने व धर्मेंद्र के मोबाइल पर आने वाले ओटीपी लेने के लिए उसका मोबाइल भी ले लिया था। उसने उसे बाजार से सादा पेपर लाने के लिए भेजा था। इसके बाद धर्मेंद्र के बाजार जाते ही वो 30 हजार नगदी, फार्म व मोबाइल लेकर चंपत हो गया था। तहरीर देने के बाद कोतवाल शिव प्रताप वर्मा ने आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया और उसे मंगई नदी पुल से धर दबोचा। उसके पास से देशी तमंचा व जिन्दा कारतूस के अलावा धोखाधड़ी से लिए गए 30 हजार रूपए में से बचे हुए 4700 रूपए बरामद किया। कोतवाल ने बताया कि यह शातिर किस्म का अपराधी है। इसने 2018 में बिरनो थाने में सीआईडी निरीक्षक बनकर धोखाधड़ी का काम किया था। जिसे बिरनो पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। टीम में उपनिरीक्षक रामाश्रय यादव, प्रशिक्षु एसआई सलाउद्दीन, हेड कांस्टेबल महेंद्र यादव, श्रवण कुमार, संदीप पटेल रहे।