चोरी की बाइक संग बाइक चोर गिरफ्तार





सैदपुर। क्षेत्र में बाइक चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने चोरी की बाइक सङ्ग गिरफ्तार कर लिया और संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया। बीते दिनों सैदपुर के एक शराब की दुकान के सामने से एक बाइक चोरी हो गयी थी। जिसके बाद मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस जांच में जुटी थी। इस बीच तफ्तीश में माहपुर के जलालपुर निवासी मोतीलाल कुशवाहा का पता चला तो उसे उसके घर से चोरी की बाइक संग गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से बाइक बरामद हुई। आरोपी रेलवे में निजी तौर पर काम करता है और मूलतः कुशीनगर के खड्डा का निवासी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रामनवमी पर हिंयुवा ने निकाली श्रीराम की शोभायात्रा, युवाओं ने तलवार भांजकर किया प्रदर्शन
किडनी में है पथरी तो इस तकनीक से बेहद कम खर्च व बिना सर्जरी के कराएं शत प्रतिशत उपचार >>