10 प्रत्याशियों ने सैदपुर से आजमाई थी किस्मत, कांग्रेस समेत 6 प्रत्याशियों को नोटा से भी कम मिले वोट, 7 के जमानत जब्त
सैदपुर। सैदपुर विधानसभा से इस चुनाव में कुल 10 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। जिसमें राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने वाली कांग्रेस के प्रत्याशी को नोटा से भी कम वोट मिले। कांग्रेस के नाराज कार्यकर्ता भी अपने प्रत्याशी के इस प्रदर्शन से बेहद नाराज हैं और डमी प्रत्याशी होने का तमगा दे रहे हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी समेत 5 प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले हैं। इन सभी पार्टियों की जमानत जब्त हो चुकी है। सैदपुर की मतगणना के दौरान कुल 1898 लोगों ने नोटा का बटन दबाया तो कांग्रेस की प्रत्याशी सीमा देवी को उससे भी कम महज 1704 वोट ही मिले। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के राकेश को 638 वोट, दिनेश को 662 वोट, दुर्गेश को 324 वोट, निर्मला को 580 वोट व रामलाल को 856 वोट मिले। इन सभी से ज्यादा जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी रामलोचन को 2090 वोट मिले, लेकिन वो भी अपनी जमानत नहीं बचा सके। सिर्फ 3 प्रत्याशी ही चुनाव में ठीक से लड़े हैं। कांग्रेस प्रत्याशी के नोटा से भी कम वोट पाने को लेकर जमकर जगहंसाई हो रही है। बता दें कि सीमा देवी कांग्रेसी नेता राघवेंद्र कुमार के भाई की पत्नी हैं।