रासेयो शिविर का हुआ शुभारंभ, स्वयंसेवकों में भरी गई ऊर्जा





खानपुर। क्षेत्र के ढकवा स्थित रामकरन पीजी कालेज में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य डा. वंशीधर यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। प्रबंधक डॉ जय यादव ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिविर में स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित होकर ऊर्जावान बनने व अपने कौशल को पहचानने का मौका मिलता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सामुदायिक सेवा का अवसर मिलता है जो छात्रों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। मुख्य अतिथि मुन्नीलाल पांडेय ने कहा कि उच्च कोटि का सामाजिक व्यक्तित्व बनाने में रासेयो का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इस शिविर के माध्यम से सामाजिक उत्तर दायित्व का निर्वाह करने की सीख मिलती है। राजेश पाल, कैलाशनाथ, पारसनाथ यादव, प्रवीण कांत यादव, विश्वजीत त्रिपाठी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा के प्रदेश में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने व सपा के जिले की सातों सीट जीतने के बावजूद भाजपाई व सपाई नहीं मना पा रहे जश्न
10 प्रत्याशियों ने सैदपुर से आजमाई थी किस्मत, कांग्रेस समेत 6 प्रत्याशियों को नोटा से भी कम मिले वोट, 7 के जमानत जब्त >>