किशोरी को भगाने वाला पॉक्सो का आरोपी युवक गिरफ्तार
जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के जखनियां रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस ने पॉक्सो के आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। कोतवाल शिवप्रसाद वर्मा ने बताया कि बीते दिनों क्षेत्र के एक गांव निवासिनी किशोरी को बहला फुसलाकर सैदपुर के ककरहीं गांव निवासी सचिन यादव उर्फ आकाश भगा ले गया था। जिसके बाद किशोरी की मां ने आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। इस मामले में पुलिस ने किशोरी को रविवार को ही बरामद कर लिया था और युवक की तलाश कर रही थी। इस बीच मंगलवार को उसे भी स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया और संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज