खानपुर के युवा ने बढ़ाया ‘गौरव’, दो दिनों में दो महत्वपूर्ण पदों के लिए हुआ चयन





खानपुर। क्षेत्र के रामपुर निवासी होनहार युवक गौरव सिंह ने लगातार दो दिनों में दो महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति पाने में सफलता हासिल कर गांव का मान सम्मान बढ़ाया है। बुधवार को सेना के अधीन बीआरओ में कमांडिंग ऑफिसर के तौर पर चयनित होने के बाद शुक्रवार को जेई के तौर पर सीपीडब्ल्यूडी में चयनित किये गए। देश के प्रतिष्ठित बहुमुखी ख्याति प्राप्त आधुनिकतम सीमा सड़क निर्माण संगठन में चयनित होने पर गांव के लोगों ने गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं। गौरव सिंह पुत्र स्व राममूर्ति सिंह की प्राथमिक शिक्षा गांव के शांति निकेतन स्कूल में होने के साथ हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई एसओएस स्कूल चौबेपुर वाराणसी से हुई है। आईटीआई कानपुर से इंजीनियरिंग करने के बाद वो अपने गांव से तैयारी कर रहे थे। गौरव सिंह बीआरओ के बाद केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में जेई के पद पर चयनित हुए है। ग्रामप्रधान अमित सिंह के साथ गांववालों ने अपने होनहार लाल के गौरव बढ़ाने पर पूरे गांव में जश्न का माहौल है। मां निशा सिंह ने सभी बधाई देने वालों का आभार प्रकट किया। शिवेंद्र सिंह, शेषनाथ सिंह, अनिल सिंह, जसवंत सिंह, संजय सिंह, फिरोज अहमद, अंकित, रिशु आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लोकेश ने रोशन किया गाजीपुर का नाम, हरियाणा को हराकर टाइटल बेल्ट पर किया कब्जा
कोरोना को देखते हुए होली पर बरतें खास सतर्कता, घर के रंग व मिठाईयों से ही करें स्वागत : सीएमओ >>