एनएसएस स्वयंसेवकों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, आधा दर्जन गांवों में लोगों को किया जागरूक





खानपुर। क्षेत्र के ईशोपुर स्थित रामकरन महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तहत स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया। इस दौरान छात्र-छात्राएं तख्तियों पर जागरूकता स्लोगन और नारा लिखकर ‘लोकतंत्र का मजबूत आधार, मताधिकार मताधिकार, राष्ट्र का जो उत्थान करें, उसी को हम मतदान करें’ आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। इसके पूर्व कॉलेज से शुरू होकर रैली सिधौना बाजार से रामपुर बाजार व आधा दर्जन गांव से होते हुए पुनः कॉलेज पर पहुंची। इस दौरान प्रत्येक मतदाता को सशक्त, सतर्क, सुरक्षित व जागरूक रहने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ पारसनाथ यादव ने नए मतदाताओं को समृद्ध, सुदृढ़, लोकतंत्र के निर्माण के पूर्व सोच समझकर मतदान की अपील की। डॉ राजेश पाल आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जंगीपुर विधायक की गुंडागर्दी व अराजकता से उन्हें नकार चुकी है जनता, 7 मार्च को जंगीपुर में उगेगा नया सूरज - डॉ. मुकेश सिंह
डे-नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मेजबान ने मेहमान को कराया, 4 जनपदों की रही टीम >>