साइबर अपराधियों ने नलकूप ऑपरेटर के खाते से उड़ाए 47 हजार, कभी नहीं लगाया था अंगूठा





सैदपुर। नगर के नलकूप विभाग में पंप ऑपरेटर के खाते से साइबर अपराधियों ने हजारों रूपए उड़ा दिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। भितरी तरफ सुदूर गांव निवासी निहालुद्दीन का खाता सैदपुर के बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक में है। उनका वेतन आया तो वो उसे निकालने के लिए बैंक पहुंचे और फॉर्म भरा। वहां बताया गया कि उनका खाता खाली है, जिसके बाद उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तत्काल जांच की तो पता चला कि उनके खाते से 7500 निकाले गए। उसके कुछ दिन बाद 10-10 हजार करके कुल 5 बार में 47 हजार 500 रूपए उड़ा दिए गए। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने कभी भी आधार या अंगूठा लगाकर रूपया नहीं निकाला है। वहीं बैंक द्वारा बताया गया कि रूपए किसी केंद्र से आधार के जरिए ही निकाले गए हैं। इस बाबत उन्होंने तहरीर दी है। कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। छानबीन की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बाइक ने अधेड़ को मारी टक्कर, हालत गंभीर
घर के सामने से चोरों ने उड़ाई बाइक >>