मोबाइल से टीईटी का पेपर लीक कर रहे दो आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार, स्कूल प्रबंधक भी वांछित





सादात। टीईटी परीक्षा का पेपर दूसरे परीक्षार्थियों को मोबाइल से भेज रहे दो शातिरों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया और सोमवार को जेल भेज दिया। दोनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर नगर स्थित समता कालेज के पास उत्तरी रेलवे क्रासिंग के निकट से गिरफ्तार किया गया। उन्हांने अपना नाम आतमपुर छपरा निवासी शोभनाथ उर्फ शोभा यादव पुत्र स्व. गामा यादव व डोरिया निवासी पवन यादव पुत्र बलराम यादव बताया। दोनों शातिर बदमाश हैं और उन पर 5 मुकदमे भी दर्ज हैं। दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान दोनों हल पेपर दूसरे छात्रों को भेज रहे थे। जिसकी सूचना पर उप निरीक्षक जयप्रकाश सिंह ने हमराहियों संग गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि पहाड़पुर नहर पुलिया के पास स्थित गिरजा श्यामा इंटर कालेज के संचालक मुसाफिर यादव की भी प्रश्नपत्र लीक कर इसका हल कराने में संलिप्तता है। थानाध्यक्ष शशिचन्द्र चौधरी ने बताया कि पवन यादव और शोभा यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि कालेज संचालक मुसाफिर यादव अभी फरार हैं। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपियों के पास से दो मोबाइल मिले, जिसमें हल पेपर थे। दोनों को सोमवार को जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< समाजवादी बाबा साहेब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बने कन्हैय, जवाहर बने उपाध्यक्ष
गर्भवतियों व धात्री को ये सुविधाएं व पांच बातें बताएंगी आंगनबाड़ी, घर-घर करेंगी भ्रमण >>