गन मेकर्स परिवार के योगेश ने बढ़ाया मान, सहायक निदेशक पद पर मिली प्रथम वरीयता





बहादुरगंज। जनपद के सीमावर्ती क्षेत्र बहादुरगंज के पुरातन प्रतिष्ठित संस्थान राजकुमार गन मेकर्स परिवार ने शिक्षा के क्षेत्र मे लगातार सफलता अर्जित कर कुल समेत क्षेत्र और जनपद का नाम रोशन किया है। यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा संस्कृति निदेशालय के सहायक निदेशक (सामान्य/निष्पादन कला) के 2 अनारक्षित पदों की परीक्षा एवं साक्षात्कार के घोषित अंतिम परिणाम में पैतृक कार्यों से जुड़े सतीश चंद्र विश्वकर्मा के छोटे पुत्र योगेश विक्रम का प्रथम वरीयता पर चयन हुआ है। उनकी इस उपलब्धि के बाद क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। योगेश विक्रम ने प्राथमिक से हाई स्कूल तक की बीएचयू से हासिल की है। इनके चयन से जहां प्रतियोगी छात्रों को बल मिला है, वहीं क्षेत्रीय लोगों मे हर्ष व्याप्त है। बता दें कि सतीश चन्द्र के बड़े पुत्र नीतीश विक्रम फैशन डिजाइनर हैं और इकलौती पुत्री सृष्टि विक्रम इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ में फिजियोथिरेपिस्ट है। योगेश के चाचा हरिश्चंद्र विश्वकर्मा काशी विद्यापीठ में सहायक कुलसचिव हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चयन, अमित बने जिलाध्यक्ष
कोविड टीकाकरण में युवाओं के आगे आने से ही टूटेगी चेन, कराएं टीकाकरण - सीएमओ >>