राज्यमंत्री ने गोद लिए न्यू पीएचसी से किया गया वादा किया पूरा, प्रसूता व नवजातों के लिए दिए संसाधन
नंदगंज। प्रदेश सहकारिता राज्यमंत्री डॉ. संगीता बलवंत ने अपने द्वारा गोद लिये गये नंदगंज स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रसव कक्ष के लिए शनिवार को आचार संहिता लागू होने के पूर्व विधायक निधि से दिया गया पंखा, बैटरी, इन्वर्टर आदि मातृशक्तियों के लिए सौंपा। राज्यमंत्री ने 6 माह पूर्व किये गये वादे के अनुसार प्रसव कक्ष हेतु 2 बैटरी, 4 पंखा, वायरिंग सामग्री आदि दिया। डॉ. बलवंत ने कहा कि यह अस्पताल इस क्षेत्र के गरीबों के इलाज का एकमात्र सहारा है। यहाँ पर दूर दराज के गांवों से माताएं बहनें प्रसव हेतु आती हैं। जिनके लिए प्रसव केन्द्र पर आधुनिक सुविधाओं का होना अति आवश्यक है। जिससे उन्हें चिकित्सा सुविधा में किसी भी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने नंदगंज स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. पंकज को निर्देश दिया कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिये। नगरवासी शिवकुमार वर्मा ने मंत्री से कहा कि अस्पताल में भेजी गयी हाईमॉस्ट लाईट अब तक नहीं लगी है, जिससे रात में पूरे अस्पताल में अंधेरा पसरा रहता है। इस मौके पर डॉ. शालिनी भास्कर, फार्मासिस्ट हिमालय गिरी, भानू प्रताप जायसवाल, रविन्द्र श्रीवास्तव, विनीत कुमार शर्मा, सन्तोष जायसवाल, पंकज दूबे, विनोद चौरसिया, दुर्गविजय बिंद, चन्द्रभान, नंदलाल पाण्डेय, छोटेलाल बिंद आदि मौजूद रहे।